सड़क दुर्घटना में पति की मौत, पत्नी घायल
फिरोजाबाद, 14 मई (हि.स.)। फिरोजाबाद-शिकोहाबाद राष्ट्रीय राज मार्ग पर कस्बा मक्खनपुर के समीप मंगलवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत हो गयी। जबकि पत्नी घायल हो गई।
औरैया क्षेत्र के जुआ निवासी दीपक (28) पुत्र गंगा चरण अपनी पत्नी को बाइक पर बैठाकर हरियाणा राज्य के गुड़गाव से औरैया जा रहे थे। बाइक सवार दम्पत्ती जनपद फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र के नवादा गांव के समीप पहुंचे ही थे, तभी तेज गति से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने अनियन्त्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये, दुर्घटना देख लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस दोनों घायलों को लेकर सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आयी। जहां उपचार के दौरान दीपक ने दम तोड़ दिया। वही पत्नी का उपचार जारी है। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से पहचान कर उक्त अंकित नाम के आधार पर सूचना परिजनों को दी गयी है। चिकित्सक ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल /राजेश