सतानत संस्कृति के अपमान से आहत नेता व कार्यकर्ता ले रहे हैं भाजपा की सदस्यता: प्रकाश पाल
कानपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। विभिन्न दलों से आ रहे राजनीतिक दल के नेता कार्यकर्ता अपने दलों में हिंदू विरोधी छवि एवं सनातन संस्कृति के अपमान से आहत हैं। यह बात गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय पर विभिन्न पार्टियों से आये नेताओं और कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाने के बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।
प्रकाश पाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की होड़ मची है। ये होड़ इसलिए भी मची है कि विभिन्न दलों से आ रहे राजनीतिक दल के नेता-कार्यकर्ता अपने दलों में हिंदू विरोधी छवि एवं सनातन संस्कृति के अपमान से आहत हैं।
भाजपा नेता ने बताया कि पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में छात्र नेता अतुल अवस्थी, दीपक तिवारी, आम आदमी पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़े सुनील बाबू जाटव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असित सिंह कुशवाहा, झांसी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपेंद्र यादव, झांसी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र गुर्जर, महोबा के समाजवादी पार्टी कांग्रेस के दर्जनों नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रकाश पाल ने सभी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत एवं अभिनंदन किया। जॉइनिंग कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी एवं जॉइनिंग कमेटी के सहसंयोजक अनूप अवस्थी ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/आकाश