क्रिकेट खेलते-खेलते हार्टअटैक से अस्पतालकर्मी की मौत
Mar 10, 2024, 21:54 IST
बिजनौर, 10 मार्च (हि.स.)। बिजनौर में क्रिकेट खेलते हुए अस्पताल के एक कर्मचारी की हार्टअटैक से मौत हो गई। उक्त कर्मचारी मैच में दौड़ते हुए अचानक गिर गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद उसे फिर से अटैक आया और उसकी मौत हो गई।
रविवार को विवेक कॉलेज के मैदान में कुछ लोग मैच खेल रहे थे। एक टीम में निजी अस्पताल का एक कर्मचारी मोनू उर्फ गौरव शर्मा (40) शामिल था। मैच में दौड़ते हुए मौनू कर्मचारी अचानक मैदान में गिर पड़ा। अन्य खिलाड़ी आनन-फानन उसे अस्पताल में ले गए, जहां जांच करने पर पता चला कि हार्टअटैक आया है। इसके बाद अस्पताल में उसे एक बार फिर हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से अन्य साथियों व परिवार में कोहराम मच गया।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/राजेश