भदोही के सीमांत अभिया में बनेगा अस्पताल और पुलिस चौकी
-डीएम-एसपी ने 500 असहायों को बांटा कंबल, खिले लोगों के चेहरे
भदोही, 10 जनवरी (हि.स.)। जनपद के अभिया में शनिवार को सामाजिक सहयोग से 500 गरीबों और असहायों को जिलाधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कंबल का वितरण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह बॉर्डर का इलाका है। यहाँ अस्पताल और पुलिस चौकी के लिए भदोही उपजिलाधिकारी को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यहां हर वर्ष स्थानीय समाजसेवी, व्यापारी, चिकित्सक जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह और राकेश वर्मा व्यापार मंडल के सहयोग से कम्बल वितरण होता है। यह सराहनी पहल है और इसी क्रम आज 500 गरीबों को कंबल का वितरण किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह बॉर्डर का इलाका है और हम इसका निरीक्षण भी करने आए थे और यहां जल्द ही पुलिस चौकी और अस्पताल के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।
वितरण समारोह में जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह का सहयोग अहम रहा। उन्होंने बातचीत में बताया कि 500 गरीबों के कंबल का वितरण किया गया। वितरण समारोह में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश वर्मा अभिया व्यापार मंडल और असीसबी हैँडम क्रिकेट समिति की तरफ से सहयोग प्रदान किया। इस दौरान ग्राम प्रधान अनिल सिंह, महजूदा ग्राम प्रधान राज पांडेय, दिनेश यादव, मोनू मिश्रा, रवि शंकर दुबे, लड्डू दुबे विशाल उपाध्याय, बागी शुक्ला, सिंह, प्रेमचंद वर्मा, सुरेश सेठ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल