भाजपा सरकार में गुंडई और दबंगई किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं : डॉ दयाशंकर मिश्र
- प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में राज्य मंत्री ने की जनसुनवाई
वाराणसी, 12 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाहर नगर गुरुधाम कॉलोनी स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में सोमवार को प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने पूरे दिन जन सुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान ग्राम सिसवां बाबतपुर निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके ही गांव का एक दबंग व्यक्ति मंगेश यादव है। जो उन्हें आए दिन जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली देता है और मारता पीटता है। चूंकि वह एक राजनैतिक पार्टी का कार्यकर्ता है। इसलिए पुलिस भी टालमटोल करती है । एक अन्य मामले में चोलापुर निवासी सुनील कुमार ने गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे ग्राम सभा रामपुर खुटहां में ग्राम पंचायत निधि से गांव में खड़ंजा सड़क का निर्माण कार्य होता है। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर गांव के ही कुछ दबंग सड़क को उखाड़ देते है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देते हैं। जन सुनवाई में ग्राम मढ़वा शिवपुर निवासिनी गुड़िया देवी ने कहा कि उनके पति को गुजरे दस वर्ष बीत गए और उनके पति के मरने के बाद उनके जेठ ने उनको और उनकी बेटी को घर से बाहर निकाल दिया। उनके हिस्से पर जबरन कब्जा कर लिया है। जिसके कारण वह और उनकी नाबालिग बेटी किराए के मकान में रहकर बमुश्किल गुजर बसर करने को मजबूर हैं। आयुष मंत्री ने पीड़ितों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को मोबाइल पर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। पीड़ितों को आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार में गुंडों,बदमाशों और अपराधियों की जगह जेल है,भाजपा सरकार में गुंडई,दबंगई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसुनवाई में कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर/प्रभात