गृहमंत्री अमित शाह,सीएम योगी शाम को वाराणसी में,पीएम के रोड शो की तैयारी परखेंगे

 


—शाम को बैठक कर तैयारियों को अन्तिम रूप देंगे

वाराणसी,11 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो औैर नामांकन की तैयारियों को शनिवार शाम केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परखेंगे। कुछ ही देर में शहर में आ रहे गृहमंत्री और मुख्यमंत्री तैयारियों को अन्तिम रूप देने के साथ भाजपा काशी क्षेत्र,जिला एवं महानगर के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। शहर में गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को देख सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है। माना जा रहा है कि गृहमंत्री और मुख्यमंत्री बैठक के बाद शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि के विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होने के बाद गंगा पार रेती में भाजपा के ड्रोन लेजर शो कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं। देर शाम गृहमंत्री नदेसर स्थित एक होटल और मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो और नामांकन जुलूस की कमान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह संभालेंगे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी किस प्वाइंट पर आम जन से मिलेंगे इसकी भी रूपरेखा तैयार होगी। भाजपा के पदाधिकारियों के अनुसार रोड शो में खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इसको लेकर लोकसभा समन्वयक अश्वनी त्यागी और मेयर अशोक तिवारी ने भी बैठक की। प्रधानमंत्री के रोड शो और नामांकन की तैयारियों की कमान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल संभाल रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम