गाजियाबाद व नोएडा में कक्षा 09 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित

 




गाजियाबाद,07नवम्बर(हि.स.)।गाजियाबाद व नोएडा के फ्री स्कूल से लेकर कक्षा 9 तक के सभी विद्यालयों में 10नवम्बर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। दोनों जिलों के जिला प्रशासन ने यह निर्णय बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण लिया है।

गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि जिले के सभी विद्यालयों के फ्री स्कूल से लेकर कक्षा 9 तक की कक्षाएं 10नवम्बर तक बंद रहेंगे। सभी छात्र ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करेंगे। इसी तरह गौतमबुद्ध नगर के जिला प्रशासन ने भी प्री कक्षा से लेकर नवी कक्षा तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ फरमान अली

/सियाराम