संदिग्ध परिस्थितयों में हिस्ट्रीशीटर की जेल में मौत

 




सुल्तानपुर, 03 जून (हि.स.)। जिला कारागार में सोमवार को एक हिस्ट्रीशीटर की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। जेल पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर पुलिस ने परिवार को सूचना दी है। मृतक पर नौ केस मोतिगरपुर थाने में दर्ज हैं।

मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के बढ़ौनाडीह (भटपुरवा) निवासी शुभम वर्मा (28) पुत्र छोटेलाल वर्मा मारपीट के एक मामले में फरवरी माह से जेल में बंद चल रहा था। सोमवार को उसका स्वास्थ्य खराब हुआ। जेल प्रशासन उसे लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई।

जेल प्रशासन ने मृतक की मां शोभावती को सूचना दी है। वो अपने छोटे पुत्र शिवम के साथ चिकित्सक को दिखाने गई हुई थी। सूचना पाते ही वो बदहवास हो गई । मृतक का पिता सूरत में प्राइवेट गाड़ी चलाता है।

भाई ने लगाया जेल प्रशासन व विपक्षी पर आरोप

मृतक के भाई शिवम वर्मा ने बताया कि 29 मई को हम भाई से मिलकर आए थे वो एकदम ठीक थे। आज हमें जेल से फोन आया कि उनकी तबियत खराब है जिला अस्पताल मे आ कर मिलिए । यहां पहुंचे तो सिपाही ने बताया कि उनकी मौत हो गई है। भाई ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें (भाई) कुछ हुआ नहीं था। जेल प्रशासन विपक्षी से मिलकर ऐसा किया गया है।

सीएमएस डॉ. एसके गोयल ने बताया कि कैदी शुभम को जेल से ब्रॉड डेड लाया गया था। शव मर्च्युरि में रखाया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर डॉक्टरों का पैनल वीडियो ग्राफी के साथ पीएम करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

/बृजनंदन