हिंदू युवा संगठन ने जुलूस निकाल बांग्लादेश का फूंका पुतला
हमीरपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। हिंदू युवा संगठन ने रविवार की शाम समयराठ नगर के रामलीला मैदान से जुलूस निकालते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुए अत्याचार को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई तिराहा में पंडित परमानंद जी की प्रतिमा के सामने बांग्लादेश का पुतला दहन किया है।
हिंदू युवा संगठन के अध्यक्ष बृजेश खरे ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं को अर्धनग्न अवस्था कर कट्टरवादी मुस्लिम संगठनों द्वारा मारपीट करना, हिंदू मंदिरों पर तोड़फोड़ व महिलाओं के साथ जघन्य अपराध जैसी घटनाओं को अंजाम देने से आज संपूर्ण नगर आहत है। जिसका विरोध प्रदर्शन करते हुए आज हिंदू युवा संगठन ने नगर के रामलीला मैदान से जुलूस निकालते हुए अलग-अलग बाजार होते हुए रानी लक्ष्मीबाई तिराहा पहुंच पंडित परमानंद की प्रतिमा के नीचे बांग्लादेश का पुतला दहन किया।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, विकास साहू(बल्लू,राम जी अड़जरिया,राम अवतार साहू,पूर्व सभासद अखिलेश यादव,आनंद सोनी उर्फ बब्बे,बृजेंद्र सोनी (भोले),पवन अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश