हिन्दू सम्मेलन को लेकर आरएसएस ने निकाली दाेपहिया वाहन रैली, दिया हिन्दू जागरण का संदेश

 


मथुरा, 15 जनवरी(हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत संपूर्ण देश में हिंदू जन जागरण की दृष्टि से आयोजित मंडल एवं बस्तीशः हिंदू सम्मेलन को लेकर मथुरा महानगर के माधव नगर क्षेत्र में हिंदू युवाओं ने दाेपहिया वाहन रैली निकालकर हिंदू जागरण का संदेश दिया।

गुरुवार काे हाईवे स्थित महोली गांव के पर्यटन केंद्र पर हिंदू युवाओं ने एकत्रित हो सभी दाेपहिया वाहनों पर केसरिया झंडा लगाकर विराट हिंदू सम्मेलन का उद्घोष किया। तत्पश्चात हिंदू युवा चौपाइयां वाहन के पीछे-पीछे दोपहिया वाहनों से भारत माता की जय, हिंदू हिंदू भाई-भाई, संगठित हिंदू - समर्थ भारत, हिंदू बटेगा- देश कटेगा, हिंदू हिंदू एक रहे, बस्ती बस्ती क्या होगा - हिंदू सम्मेलन हिंदू सम्मेलन, हिंदू शक्ति - राष्ट्र शक्ति, आदि गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे। सभी युवाओं के गले में पीले एवं केसरिया पटुके तथा हाथों में भगवा झंडे थे। यह दुपहिया वाहन रैली महोली गांव से प्रारंभ होकर हाईवे,नगला शिवजी, नगला चंद्रभान, इंडस्ट्रीज एरिया, रेलवे रोड, नया बस स्टैंड, महोली रोड, बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड, लाजपत नगर होते हुए पुष्पांजलि उपवन पर समाप्त हुई।

समापन पर हुई सभा को संबोधित करते हुए हिंदू नेताओं ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू समाज का संगठित होना, राष्ट्र की सशक्तता के लिए अति आवश्यक है। भारत की विश्व में बढ़ती शक्ति के प्रभाव से राष्ट्र विरोधी शक्तियां भारत को कमजोर करने में लगी हैं इसका एकमात्र निदान हिंदू समाज का संगठन एवं जागरण ही है। इसी उद्देश्य से संपूर्ण देश के अंदर बस्ती एवं मंडल स्तर पर हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे हिंदू समाज जागृत होकर देश के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सके। सभा एवं दोपहिया वाहन रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह विजय बंटाजी सर्राफ, महानगर कार्यवाह श्रीओम, शिवकुमार शर्मा, माधव पुलकित प्रसाद, पवन शर्मा, रामगोपाल,रमेश,कैप्टन भगवती प्रसाद, नीरज शर्मा, हरिश्चंद्र, राजकुमार सिंह, अजय पाठक, मयंक सारस्वत, सांवलिया, सुनील तरकर, शिवा ठाकुर,मनोज सैनी, आदि सहित सैकड़ो हिंदूवादियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संयोजन माधव नगर कार्यवाह अजय शर्मा ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार