100 वर्षों से हिन्दू समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है संघ : अशोक केड़िया

 


सनातन की रक्षा के लिए सारे भेदभाव त्यागेंबहराइच, 20 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर औराही स्थित शंकर भगवान के मंदिर प्रांगण में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सामाजिक सद्भाव प्रमुख अशोक ​केड़िया ने कहा कि 100 वर्षों से हिन्दू समाज को जोड़ने का कार्य संघ कर रहा है तथा आगामी वर्षों में हम पंच प्रण सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वा का बोध एवं नागरिक कर्तव्य को लेकर आम जनमानस को जगाने का कार्य करेंगे।

महामंडलेश्वर रवि गिरी महाराज ने कहा हिन्दू समाज तभी सुरक्षित रहेगा जब हम जाति-पाति की भावना से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण का कार्य करेंगे एवं सनातन की रक्षा के लिए सारे भेदभाव भूलकर धर्म की ध्वजा को लेकर आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर संत स्वामी विष्णु देवाचार्य ने कहा कि भारत सैकड़ों सालों से गुलामी की मानसिकता में रहा है। यह जागरण का समय है। इसमें संपूर्ण हिन्दू समाज को एक स्वर में संगठित होकर धर्म उत्थान के कार्य में लगना चाहिए। इस अवसर पर जिला कार्यवाह भूपेंद्र, सह जिला संघचालक डॉक्टर मनोज,विधायक सुरेश्वर सिंह , बांकेलाल, हरिद्वार प्रसाद, खंड कार्यवाह टीकाराम, अविनाश, आनंद सरोज ,रामपाल वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन