हिन्दू जन शिकायत केंद्र का शुभारंभ, राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष ने सुनीं समस्याएं
Jul 2, 2024, 15:43 IST
मुरादाबाद, 02 जुलाई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वावधान में मंगलवार को एशियन हैंडीक्राफ्ट रामपुर रोड स्थित विजय नगर हिन्दू जन शिकायत केंद्र का शुभारंभ हुआ जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के हिंदुओं ने आकर अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई।
प्रांत अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने सभी को आश्वासन दिया कि आपकी शिकायतों पर शीघ्र ही अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई कराई जाएगी और हर हद तक मदद भी की जाएगी। रोहन सक्सेना ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल हर हिंदू के साथ कंधे से कंधा लगा कर खड़ा है और हर संभव उसकी शिकायत को समाप्त करने के लिए कार्य करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित /राजेश