सोफिया गर्ल्स स्कूल के गेट पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का धरना

 


मेरठ, 23 सितम्बर (हि.स.)। मेरठ कैंट स्थित सोफिया गर्ल्स स्कूल के गेट पर शनिवार को स्पोर्ट्स कोच पिता और पुत्र पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपित पिता और पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।

सोफिया गर्ल्स स्कूल में बास्केटबॉल के कोच अदनान बेग ने कक्षा सात की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजे थे। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने आरोपित अदनान और उसके पिता स्पोर्ट्स कोच शहबाज बेग को निलंबित कर दिया। यह दोनों ही पिता-पुत्र सोफिया स्कूल में स्पोर्ट्स कोच है। शनिवार को हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष ललित गुप्ता उर्फ अमूल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोफिया स्कूल के गेट पर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल से मिलने और आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि दूसरे समुदाय के शिक्षक स्कूल में लव जिहाद का काम कर रहे हैं। ऐसे शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई के साथ मुकदमा भी होना चाहिए। प्रिंसिपल के मिलने से इनकार करने पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है। इसके बाद एसीएम सदर संजय कुमार और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। एसीएम ने बताया कि प्रशासन ने स्कूल से घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज मांगी है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/सियाराम