हिन्दू सदैव से ही अहिंसक रहा है,चींटी भी जल्दी नही मारता: स्वामी नरेन्द्रानंद

 


राहुल गांधी आंतकियों के आका है,देश और दुनिया में हिन्दुओं का कत्लेआम उन्हें नही दिखता

वाराणसी,02 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की हिंदू को लेकर की गई टिप्पणी पर काशी के संतों में भी उबाल है। मंगलवार को राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि हिन्दू सदैव से अहिंसक ही रहा है। वह जल्दी चींटी भी नहीं मारता। भारत देश सदा से ही अहिंसा की बात करता रहा है। लेकिन जहां जरूरत पड़ती है वहां तलवार भी उठा लेता है। महाराणा प्रताप,छत्रपति शिवाजी महाराज को लगा कि तलवार उठानी चाहिए तो वहां तलवार उठाकर सनातन की रक्षा की। स्वामी नरेन्द्रानंद ने कहा कि 1984 में सिखों का नरसंहार, नोआखाली में दंगे,कश्मीर में हिन्दुओं का कत्लेआम,अमेरिका में अश्वेत व्यक्तियों पर पुलिस की हिंसा जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई। कश्मीर में आतंकी विस्फोट में बच्चों की दर्दनाक मौत राहुल गांधी को नहीं दिखता। तुष्टिकरण के चक्कर में उन्हें हिन्दू हिंसक दिखता है। राहुल गांधी आतकियों के आका है। राहुल गांधी का मानसिक संतुलन अब बिगड़ रहा है। उन्हें इलाज की जरूरत है।

स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि संसद में 'हिंदुओं' पर की गई टिप्पणी अशोभनीय है और अनावश्यक भी है। इसकी जितनी निंदा की जाय कम ही है। जो स्वधर्म हिन्दू से विमुख होकर बात करता है। धर्म उसका विनाश कर देता है। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने कहा कि राहुल गांधी का विचार हिंदू विरोधी है। यूपीए सरकार के कार्यकाल में जिस तरह से हिंदू आतंकवाद की परिभाषा गढ़ने का प्रयास हुआ था। 90 के दशक में हिंदू की हत्या या फिर मौजूदा समय में बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार, केरल में हिंदुओं की हत्या पर हमेशा चुप रहते है। जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि राहुल गांधी से सवाल है जिन लोगों ने आपके पिताजी और दादी की सरेआम हत्या की थी, उनके खिलाफ भी आप आतंकवादी या अतिवादी कहने का साहस रखते हैं? । राहुल गांधी हिंदू के बारे में इसलिए बोलते हैं, क्योंकि हिंदू हमेशा शांत रहता है। हिंदू समाज इसका जवाब समय आने पर देगा। राहुल गांधी के बयान की निंदा करता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम