आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ पूरे देश में कमल खिलेगा : योगेंद्र उपाध्याय
प्रयागराज, 15 दिसम्बर (हि.स.)। शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी तो छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बहुमत के साथ भाजपा का कमल खिला है। आगामी लोकसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी कमल खिलाने जा रही है।
इस अवसर उन्होंने संगठन के करणीय कार्यों को लेकर चर्चा की और उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के अंदर मोदीजी की लहर चल रही है और विपक्ष हैरान और परेशान है। उन्होंने कहा आगामी लोकसभा के चुनाव अंतर्गत संगठन द्वारा आए हुए सभी कार्यों को केंद्र में प्रदेश सरकार के सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ता करें। जिससे कि हम तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधान सेवक बना सकें।
इसके पूर्व सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, विक्रम सिंह पटेल, रमेश पासी, नवीन शुक्ला ,संजीव जायसवाल, रोहित जायसवाल, कुलदीप मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/प्रभात