यूपी बोर्ड : हाईस्कूल एवं इण्टर की स्क्रूटनी परीक्षा का परिणाम घोषित
प्रयागराज, 06 जुलाई (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा से सम्बंधित सन्निरीक्षा करा ली गई है। जिसका परिणाम परिषद् की वेबसाइट ‘‘डब्लूडब्लूडब्लू.यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन’’पर उपलब्ध है।
यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव ने बताया कि हाईस्कूल में कुल आवेदन 1349 थे, जिनमें 291 में संशोधन हुआ है। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट में 7230 आवेदन थे, जिनमें 1785 में संशोधन हुआ है। उन्होंने बताया कि संशोधित अंकपत्र, प्रमाण पत्र एक माह बाद सम्बंधित छात्र-छात्राओं के विद्यालय मे मिलेगा। अभ्यर्थियों के लिए कहा है कि इसके लिए अभ्यर्थी सीधे अपने पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से सम्पर्क करें।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण