उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश ने मुरादाबाद जिला कारागार का किया निरीक्षण

 


मुरादाबाद, 07 अक्टूबर (हि.स.)। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रशासनिक न्यायाधीश अजय भनोट ने सोमवार को मुरादाबाद जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 18 से 21 वर्ष तक के कैदियों के लिए निर्धारित बैरक और पाकशाला सहित पूरे कारागार परिसर का भ्रमण किया। पाक शाला में उन्होंने भोजन तैयार करने के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था देखी।

प्रशासनिक न्यायाधीश ने महिला बैंक में पहुंचकर उन्होंने महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उनके द्वारा किए जा रहे सिलाई-कढ़ाई के कार्यों को भी देखा। इस दौरान उन्होंने कारागार परिसर में संचालित चिकित्सालय के माध्यम से बंदियों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने कारागार परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था की सराहना की।

निरीक्षण के दौरान जिला जज डॉ. अजय कुमार, जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, सचिव डीएलएसए, अधीक्षक कारागार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल