केरल की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट

 


लखनऊ, 29 अक्टूबर (हि.स.)। केरल के एर्नाकुलम जिले में हुए बम विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट किया गया है। इसके अलावा इजराइल-फिलिस्तीन से जुड़े हर विरोध प्रदर्शन पर पैनी नजर रखने के निर्देश पुलिस को मिले हैं।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक एर्नाकुलम के कन्वेंशन सेंटर में हुए बम धमाकों के बाद पुलिस मुख्यालय से उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), एसटीएफ और समस्त जिलों की पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ संदिग्धों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं।

स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस केरल पुलिस और अन्य केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है। प्रदेश में केरल के कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। केरल की घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एहतियात के रूप में यूपी में अलर्ट घोषित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/पवन