शरीर को पूरे ढकने वाले कपड़े पहनकर छात्र जाएं स्कूल : सीएमओ
वाराणसी, 07 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी माध्यमों के स्कूलों को पत्र जारी किया है। पत्र के जरिए कहा है कि प्रतिदिन छात्र-छात्राए पूरी बाजू की शर्ट, फूल लेंथ की पैंट, जूता मोजा पहन कर विद्यालय आएं। वर्तमान मानसून एवं डेंगू संचरण काल को लेकर जागरूक व सतर्क रहने की आवश्यकता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि डेंगू एवं मलेरिया के वर्तमान संचरण काल में डेंगू मलेरिया आदि मच्छर जनित बीमारियों से छात्र-छात्राओं के बचाव के लिए समस्त अध्यापकों को अपने स्तर से यह जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त प्रधानाध्यापकों से अपील की है कि प्रतिदिन पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े यथा, पूरी बाजू के फूल शर्ट एवं फूल पैंट, मोजे, जूते पहन कर विद्यालय आने के लिए छात्रों को निर्देशित करे। इसके लिए जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों, एवं प्रधानाध्यापकों को निर्देश भेज दिया गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया, इत्यादि गम्भीर बीमारियों से बचाव किया जा सके।
सीएमओ ने कहा कि समस्त राजकीय, अशासकीय, वित्तविहीन विद्यालयों (समस्त बोर्ड) में प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश के दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराए। समस्त विद्यालय प्रबंधन से अनुरोध है कि विद्यालय परिसर में जलजमाव की स्थिति न हो, परिसर में जल भराव के निस्तारण तथा साफ सफाई की उचित व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाए, जिससे मच्छर जनक स्थितियां उत्पन्न न हो। कूलर के पानी को प्रति सप्ताह खाली करें एवं गमलों, कबाड़ व अन्य कंटेनर की सत्त निगरानी करें, ताकि कहीं भी मच्छर के लार्वा पैदा न हो सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा