चयनित गांवाें के किसानों को बांटे गये मृदा स्वास्थ्य कार्ड

 


बिजनौर, 03 अगस्त ( हि.स.)। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर नजीबाबाद में जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने शासन द्वारा चयनित दस ग्रामों के मृदा स्वास्थ्य कार्ड कृषकों में वितरण किए।जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड के पांच कृषकों को मृदा स्वास्थ कार्ड एवं श्री अन्न योजना के अंतर्गत मिलेट्स की नि:शुल्क मिनीकिट्स का वितरण भी किया गया। मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं निशुल्क मिनिकिट्स पाने वाले कृषकाें में यादराम, मनोज कुमार, खूब सिंह, वेदप्रकाश प्रमुख रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey