छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाला प्रधानाध्यापक भेजा गया जेल

 


मेरठ, 24 अगस्त (हि.स.)। मवाना के प्रीतनगर सिथत प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन में कक्षा चार की छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोपित प्रधानाध्यापक को शनिवार को जेल भेज दिया गया। आरोपित प्रधानाध्यापक पहले भी निलंबित हो चुका है।

मवाना के प्रीत विहार स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन में शुक्रवार को प्रधानाध्यापक जमाल कामिल ने कक्षा चार की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी। वह छात्रा को कक्षा से स्टाफ रूम में खींचकर ले गया था और नाखून काटने के बहाने अश्लील हरकत की। इसके बाद छात्रा रोते हुए अपने घर चली गई और परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। परिजनों ने स्कूल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और आरोपित की पिटाई की। इसके बाद आरोपित को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपित जमाल कामिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने पूरे मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी मवाना त्रिवेंद्र कुमार से प्राथमिक रिपोर्ट मांगी। इस रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया। पूरे मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी रजपुरा सुरेंद्र कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी माछरा कुसुम सैनी को सौंपी गई है। सीओ मवाना सौरभ सिंह के अनुसार, शनिवार को आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पहले भी निलंबित हो चुका है जमाल कामिल

आरोपित जमाल कामिल अपनी सेटिंग के जरिए अपने क्षेत्र के विद्यालय में पोस्टिंग करवाता रहा है। डेढ़ साल पहले जमाल कामिल ने इसी स्कूल में लगे हरे पेड़ों को गलत तरीके से कटवाया था। फिर बच्चों को टहनी उठाने के काम में लगा दिया था। इस दौरान बच्चों पर ततैयों ने हमला कर दिया था। कई बच्चे जख्मी हो गए थे। इस मामले में जमाल को निलंबित कर दिया गया था। दिसंबर 2023 में वह बहाल हो गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / बृजनंदन यादव