सफलता पाने के लिए रखें व्यावहारिक अंतर्दृष्टि: लोकमान सिंह

 








मेरठ, 28 अक्टूबर (हि.स.)। करियर विकास परामर्शदाता लोकमान सिंह ने कहा कि आज के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी नौकरी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यावहारिक अतंर्दृष्टि रखनी चाहिए। उन्होंने रिज्यूम को आकर्षक बनाने के गुर भी छात्र-छात्राओं को बताए। उन्होंने कहा कि रिज्यूम को इस प्रकार आकर्षक बनाया जाए, जो आपके कौशल और अनुभवों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित कर सके, जिससे संभावित कंपनियों पर स्थायी प्रभाव पड़ सके।

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शनिवार को प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय द्वारा करियर विकास विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रतिष्ठित करियर विकास परामर्शदाता लोकमान सिंह ने बताया कि छात्र कैसे अपना इफेक्टिव रिज्यूम तैयार कर सकते हैं। साक्षात्कार के लिए तैयारी करने के टिप्स दिए। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ साक्षात्कार में महारत हासिल करने के टिप्स भी छात्रों को दिए। लोकमान सिंह ने छात्रों के चुनौतीपूर्ण सवालों के जवाब दिए। उन्हें आत्मविश्वास को बढ़ाने से उपाय बताए।

यह कार्यशाला कुलपति डॉ केके सिंह के निर्देशन में आयोजित की गई। निर्देशक ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रोफेसर आरएस सेंगर ने कहा कि छात्रों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। साथ ही टाइम मैनेजमेंट पर भी ध्यान देना होगा। यदि छात्र आत्मविश्वास के साथ संवाद अच्छा करने लगेंगे तो उन्हें आसानी से नौकरी मिल जाएगी। टाइम मैनेजमेंट के साथ कठिन परिश्रम करने से सरकारी नौकरी भी आसानी से मिल सकती है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारण स्वयं करें। किसी के द्वारा थोपे गए लक्ष्य को ना मानें। अपनी मां के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करके उसका संकल्प लें और आगे बढ़े।

इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ विवेक धामा, डॉ देशदीप, डॉ शैलजा कटोच आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/आकाश