हाथरस से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन
Apr 24, 2024, 18:58 IST
हाथरस, 24 अप्रैल (हि.स.)। हाथरस से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। भाजपा सांसद के निधन से समर्थकों और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। भाजपा ने इस बार उनका टिकट काटकर अनूप वाल्मीकि को हाथरस से प्रत्याशी बनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रिल/दीपक/बृजनंदन