हाथरस हादसा: कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जला कर दी श्रद्धांजलि

 




-घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

वाराणसी, 03 जुलाई (हि.स.)। हाथरस हादसे में मृत श्रद्धालुओं के आत्मा की शांति के लिए वाराणसी में दूसरे दिन बुधवार को भी प्रार्थना की गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर हाथरस हादसे में मृत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जला कर श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हाथरस में जो दुखद घटना घटी, उसका जिम्मेदार कौन है? कभी पुल गिरने से, कभी ट्रेन एक्सीडेंट से, कभी भगदड़ से सैकड़ों मौतें होती हैं। लीपापोती करने की बजाय सरकार का दायित्व होता है कि कार्रवाई करे और ऐसे हादसों को रोकने की योजना तैयार करें। मगर जवाबदेही तय होती नहीं है और ऐसे हादसे होते रहते हैं। यह बहुत दुखद स्थिति है। भाजपा सरकार और प्रशासन की विफलता की भेंट चढ़ गई 150 से अधिक जीवन।

श्रद्धांजलि देने वालों में ज़िलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, पूर्व महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक चौबे, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस अनुभव राय, पूर्व प्रदेश सचिव चंचल शर्मा, हसन मेहदी कब्बन, विकास सिंह, मनीष मोरोलिया, मनीष चौबे आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश