हस्तशिल्प मेले में कश्मीर के कपड़ों को बनारस के लोग कर रहे अत्यधिक पसंद
वाराणसी, 04 नवम्बर (हि. स.)। वाराणसी में चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में हस्तशिल्प मेले में कश्मीर से आए कपड़ों के दुकानदार अब्दुल्ला और उनके साथी ने पश्मीना शॉल, वूलन वूमन कुर्ता, डिजाइनर सदरी इत्यादि को स्टॉल पर बिक्री के लिए रखा है। कश्मीर के कपड़ों को बनारस के लोग अत्यधिक पसंद कर रहे हैं और मेले में आने के बाद कश्मीरी स्टॉल पर अवश्य रुक रहे हैं।
दुकानदार अब्दुल्ला की माने तो बनारस के लोग उनके स्टाल से सबसे ज्यादा वूलन कुर्ता एवं कुर्ती खरीद रहे हैं। कश्मीरी कपड़ों को बनारस के लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। उनके स्टाल पर चार सौ से लेकर चार हजार तक के कुर्ते उपलब्ध है। उनके यहां पशमीना शॉल भी उपलब्ध है, जिसकी अभी तक कुछ पीस ही बिक पाए हैं।
मेले में कश्मीरी वूलन कुर्ती खरीदने वाली शीला ने बताया कि बारह सौ रुपए की कुर्ती को उन्होंने नौ सौ रुपए में मोल भाव करके खरीदा है। जाड़े के दिनों में कश्मीरी कुर्ती बेहद गर्म होती है और इसी कारण इसे घर में और बाहर पहनने के लिए वह अत्यधिक उपयोग करती है।
बता दें कि, हस्तशिल्प मेले में कश्मीरी कपड़ों के दो बड़े स्टॉल लगे हैं। कश्मीरी कपड़ों के मुकाबले खादी के कपड़ों की भी बिक्री हो रही है, फिर भी कश्मीर के कपड़ों का स्टॉल सुबह से रात तक गुलजार रहता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र