संगठन के विस्तार में होती है विस्तारकों की बड़ी भूमिका : गणेश केसरवानी

 


प्रयागराज, 29 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का जो गौरव प्राप्त हुआ है,उसके पीछे संगठन के विस्तारकों की बहुत बड़ी भूमिका रही है। यह बात बुधवार को कीडगंज कैम्प कार्यालय में लोकसभा के विस्तारकों के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए महापौर गणेश केसरवानी ने कही।

उन्होंने कहा कि विस्तारकों द्वारा किए जाने वाले कार्य एवं मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति जागरूक रहने का मार्गदर्शन मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।

जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने 6 महीना पूर्व बलिया के रहने वाले प्रिंस गुप्ता को इलाहाबाद लोकसभा का एवं मऊ के रहने वाले ऋषभ महाजन को फूलपुर लोकसभा का विस्तारक बनाकर प्रयागराज भेजा था। जिन्होंने एक-एक बूथ पर जाकर बूथों का निर्माण किया और बूथों की सशक्तिकरण को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और लोकसभा के सभी करणीय कार्यों को बखूबी निभाने में कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए उनका सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें अग्रिम जीत की बधाई दी और पुनः एक बार प्रयागराज आने का निमंत्रण दिया।

सम्मानित करने वालों में राजेश केसरवानी,पदुम जायसवाल,प्रमोद मोदी,पार्षद मुकेश कसेरा,आनंद जायसवाल,दिनेश विश्वकर्मा,भरत केसरी,अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल मनीष केसरवानी, सुभाष वैश्य, राजन शुक्ला, गिरजेश मिश्रा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर