श्री हरि विराट संकीर्तन सम्मेलन समिति के वार्षिक अधिवेशन पर मनमाेहक झांकियाें संग निकली विराट भव्य शोभायात्रा
मुरादाबद, 27 दिसंबर (हि.स.)। श्री हरि विराट संकीर्तन सम्मेलन समिति के तत्वावधान में रविवार से आरंभ होने वाले वार्षिक अधिवेशन के लिए शनिवार काे बाजीगरान से शोभायात्रा निकाली गई। इसकी झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। राधा-कृष्ण का नृत्य और काली के अखाड़े ने दर्शकों का मन मोह लिया। ढोल की थाप और बैंड की धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे।
शहनाई के साथ साहू मोहल्ला स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर से लाया गया सिंहासन भी शोभायात्रा में शामिल रहा। शोभायात्रा की झांकियां जीआईसी में सजीं। इन्हें पानदरीबा लाया गया। बाजीगरान निवासी साहू राधे श्याम टंडन के आवास पर अन्नपूर्णा मंदिर एवं चौराहा गली स्थित चूं चूं वाले मंदिर से सिंहासन लाया गया। इसके साथ शोभायात्रा आरंभ हुई। राधा कृष्ण का नृत्य एवं काली के अखाड़े के करतब सभी को आकर्षित करते रहे।
भगवान अर्ध नारीश्वर, दुर्गा, कृष्ण-अर्जुन रथ, गणेश जी, राम जी, शिव के अघोरी रूप में दर्शन, राम दरबार आदि की झांकियां सराहीं गई। लोगों ने पुष्प वर्षा कर झांकी का स्वागत किया। मेरठ का ताशा भी गूंजा। शोभायात्रा मंडी चौक, अमरोहा गेट, टाउन हाल, बुध बाजार चौराहा, जीएमडी रोड, ताड़ीखाना, कोर्ट रोड गुरहट्टी होते हुए कार्यक्रम स्थल पंचायत भवन पहुंची।
आयोजन में समिति के संरक्षक भोला नाथ खन्ना, अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, मंत्री विजय अग्रवाल एडवोकेट, पंकज मेहरोत्रा, चक्रेश लोहिया, अश्वनी रस्तोगी, पवन बंसल, अखिलेश रस्तोगी, पंडित ज्ञानचंद शर्मा, चमन कक्कड़, सुरेंद्र वर्मा, नितिन शर्मा, उमेश कुमार अग्रवाल, योगेश सहाय अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, कांति प्रसाद गर्ग, नरेंद्र गुप्ता, अंकित शुक्ला, नितिन सैनी, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अनुराग शर्मा, बबलू प्रजापति, अंकित अग्रवाल, मनीष पुरी, विकास आहूजा, विनायक गर्ग, आशीष वर्मा, महेश सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल