अरैल घाट पर हुआ श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं दीपोत्सव कार्यक्रम
प्रयागराज, 20 जनवरी (हि.स.)। अयोध्याधाम में श्री राम जन्मभूमि स्थल पर लगभग 500 वर्ष संघर्ष के पश्चात निर्मित भव्य-दिव्य श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस उपलक्ष्य में शनिवार को प्रयागराज फाउंडेशन एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा गंगा, यमुना, सरस्वती के पवित्र संगम तट स्थित अरैल घाट सेल्फी प्वाइंट, नैनी पर सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं दीपोत्सव तथा गायन, नृत्य एवं काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ल, विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत संगठन मंत्री नितिन एवं कार्यक्रम संयोजक तथा उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य विधि अधिकारी शशांक शेखर पांडेय ने मंत्र उच्चारण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके श्रीरामोत्सव का शुभारम्भ किया। पंडित पवन शास्त्री एवं सौरभ कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान चालीसा का 1100 पाठ किया और घाट को दीपों एवं रंगोली से सजाया गया। इस दौरान घाट पर रंगोली के माध्यम से श्री राम दरबार, स्वास्तिक एवं जय श्री राम के चित्र को उकेरा गया। सनातन सांस्कृतिक समारोह के अंतर्गत आयोजित गायन, नृत्य एवं काव्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
तत्पश्चात भजन गायकों द्वारा प्रभु श्री राम एवं गंगा मैया के चरणों में अलौकिक एवं दिव्य भजनों की प्रस्तुति की गई। कवियों द्वारा कविता पाठ भी किया गया। संचालन पीयूष ग्रामोद्योग सेवा समिति के सचिव दत्तात्रेय पांडेय ने किया।
इस अवसर पर आशीष गुप्ता, देवमणि सरोज, शेषमणि सरोज, विकास विश्वकर्मा, प्रियांशु श्रीवास्तव, कुमकुम आचार्य, आशीष शर्मा, जयव्रत सिंह, धनंजय सिंह, विजय कनौजिया, सचिन द्विवेदी, अमन शास्त्री, कुमुद शाही, बी.एन दीक्षित, योगराज मिश्र, कवि संतोष शुक्ला, वंदना शुक्ला, अभिषेक सिंह, नीरज शुक्ल, विनय शुक्ल, राम रघुवीर मिश्रा, कमलेश मिश्रा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित