हल्द्वानी घटना और आईएमसी प्रमुख के गिरफ्तारी देने के ऐलान के बाद मुरादाबाद में भी अलर्ट
मुरादाबाद, 09 फरवरी (हि.स.)। हल्द्वानी में गुरुवार को हुई भारी हिंसा और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा द्वारा शुक्रवार को देशभर में जुमे की नमाज के बाद गिरफ्तारी देने का ऐलान करने के बाद से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलर्ट घोषित किया गया हैं।
इसके मद्देनजर जनपद में भी शुक्रवार की सुबह से सभी थाना क्षेत्र के साथ मुगलपुरा थाना क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र, गली-मोहल्लों शहर भर के प्रमुख चौराहों, धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस व पीएसी की तैनाती कर दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदोरिया, पुलिस अधीक्षक देहात संदीप मीणा, पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार सहित सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी जिले भर में भ्रमण कर मार्च कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/मोहित