चाट-फुल्की बेचने वाले के साथ अभद्रता करना पडा भरी, पुलिसकर्मी निलंबित

 


मीरजापुर, 29 अगस्त (हि.स.)। ठेला लगाकर चाट-फुल्की बेचने वाले के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मी को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने गुरूवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई गई।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी रामविलास पासवान को ठेले पर चाट-फुल्की विक्रेता के साथ अभद्रता करने तथा फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देने तथा आम जनमानस में पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप के संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच की संतुति की।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा