मुम्बई से वाराणसी आया था घूमने,निर्माणाधीन मकान की पाइप से फांसी लगाई

 


वाराणसी,09 जून (हि.स.)। मुम्बई से काशी घूमने आए एक युवक ने रविवार को यहां रामघाट गंगा किनारे स्थित एक पुराने मकान के दीवार की शटरिंग के लिए बनी लोहे के पाइप के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। कुछ देर बाद आसपास मौजूद लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छानबीन के बाद पाइप से लटके युवक के शव को नीचे उतरवा कर पैंट के जेब की तलाशी ली तो उसमें मिले मोबाइल फोन से उसकी पहचान नवी मुंबई के एसीएमपी निवासी अनंत पांडेय (30वर्ष ) के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार अनंत को रामघाट पर सुबह गंगा में स्नान करते देखा गया। माना जा रहा है कि कड़ी धूप के चलते गली में सन्नाटा देख अनंत शटरिंग के लिए बनी लोहे की पाइप पर चढ़ गया और फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि मृतक के परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं। सोमवार को वाराणसी पहुंच जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम