भाजपा कार्यालय में ज्ञान गुण सागर वाहिनी का हुआ भव्य आयोजन

 


प्रयागराज, 14 नवम्बर (हि.स.)। मंगलवार की शाम भाजपा महानगर कार्यालय में ज्ञान गुण सागर वाहिनी, जो बच्चों एवं युवाओं के बीच बजरंगबली को आधार बनाकर राष्ट्र निर्माण के कार्य में जुटी है, ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं वाहिनी सदस्यों के साथ मिलकर हनुमान चालीसा एकादश पाठ एवं सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया।

वाहिनी अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव के अनुसार भाजपा कार्यालय में आयोजन करने के पीछे का उद्देश्य जनवरी में राम मंदिर अनावरण एवं ऐसे तमाम पुनीत कार्यों को करने के लिए भाजपा को 2024 में और शक्ति मिले। इसलिए बजरंगबली का आह्वान, वाहिनी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा साथ मिलकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र हर सप्ताह सुंदरकांड भाजपा कार्यालय में करवाते आ रहे और यह बहुत सराहनीय संकल्प है। वाहिनी भी इसी प्रकार हर सप्ताह प्रयागराज भिन्न-भिन्न मंदिर एवं स्थानों पर हनुमान चालीसा एकादश पाठ करवाती रहती हैै। बच्चों को चालीसा कंठस्थ जोन पर पुरस्कृत करती है। वाहिनी स्कूली बच्चों का हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान अष्टक के आधार पर समूह गायन प्रतियोगिता करती है। जो कि प्रयागराज, गोरखपुर एवं काशी के बाद अब अयोध्या में करने जा रही है।

भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा में कहा कि बजरंगबली सब पर अपना आशीर्वाद एवं ऊर्जा संचारित करने की कृपा करें। इस लक्ष्य से हर सप्ताह पार्टी कार्यालय में हर मंगल सुंदरकांड का आयोजन कराते हैं। वाहिनी के बारे में उन्होंने कहा कि कुश की बहुत अद्वितीय सोच है। इससे सनातन, राष्ट्रवाद और संस्कृति का विस्तार होगा।

कार्यक्रम आरती में भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ नरेंद्र सिंह गौर भी उपस्थित रहे। आयोजन में पीएस पुंडीर ने अदभुत गायन किया, आभा एवं शैलेंद्र मधुर ने कार्यक्रम संचालन किया। इस आयोजन में वरुण केसरवानी, आशुतोष, महेंद्र तिवारी, पवन श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, जगदीश जोशी, श्याम सिंह, आशुतोष पांडेय, विवेक गौड़ आदि ने सहभागिता की।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त/आकाश