गुरु नानकदेव ने समाज में प्रेम और भाईचारे के साथ रहने की दी प्रेरणा : आनंदीबेन पटेल

 




लखनऊ, 26 नवम्बर (हि.स.)। उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरु नानकदेव जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। रविवार को जारी अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि गुरु नानक जी ने हमें समाज में प्रेम, एकता और भाईचारे के साथ रहने की प्रेरणा दी। हम उनकी शिक्षाओं को अपनाकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलें और समाज कल्याण की भावना के साथ कार्य करें।

उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है। यह पर्व लोगों को प्रकृति से जोड़ता है और नदियों के महत्व को भी स्थापित करता है। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से गुरु नानक की जयंती और कार्तिक पूर्णिमा पर्व को प्रेम और सद्भाव से मनाने तथा नदियों में स्वच्छता बनाये रखने का आह्वान करते हुए प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की कामना की है।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश