गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए आवेदन 30 सितंबर तक
मुरादाबाद, 07 सितम्बर (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने शनिवार को बताया कि जिले में ऐसे व्यक्ति जिन्होंने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वाधिक उत्कृष्ट कार्य किया है। ऐसे लोगों को प्रदेश सरकार की तरफ से 5 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए निर्धारित प्रारूप में 30 सितंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं।
सीडीओ सुमित यादव ने शनिवार को बताया कि गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के तहत पूर्व में राज्य सरकार से पुरस्कार प्राप्त न करने वाले ही पात्र होंगे। आवेदन करने वालों को प्रदेश का निवासी होना चाहिए। ऐसे लोग निर्धारित मापदंडों के साथ तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्य सहित निर्धारित प्रारूप में 30 सितंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में प्राप्त आवेदन पत्र नियमानुसार परीक्षण के बाद संस्तुति कर 30 सितंबर तक शासन को भेज दिए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल