तमिल लेखकों के समूह ने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में टेका मत्था

 


वाराणसी, 27 दिसम्बर (हि.स.)। काशी तमिल संगमम-2 में भाग लेने आए तमिल लेखकों के समूह (सिंधु) ने बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर परिसर में तमिल लेखकों का पुष्प वर्षा और मंत्रोच्चार के बीच भव्य स्वागत किया गया। सभी ने बाबा के पावन ज्योतिर्लिंग पर जल अर्पण किया और शंकराचार्य चौक परिसर में इकट्ठा हो गए।

इसके बाद तमिल दल ने लोक नृत्य और गीतों के माध्यम से बाबा की स्तुति की। मंदिर में पुजारियों ने उन्हें मंदिर के इतिहास एवं सुख सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लेखकों का समूह (सिंधु) मंदिर की भव्यता को देख काफी प्रसन्न दिखा। सभी ने अन्नपूर्णा रसोई का प्रसाद ग्रहण किया। ग्रुप में शामिल मेहमानों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल की वजह से हम सभी काशी के बाद अयोध्या और प्रयागराज को बड़े करीब से देख पाएंगे। वहां के मंदिरों के दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हमने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। अब मंदिर पहले से काफी बदल गया है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया।

यात्रा के दौरान लेखकों ने मां गंगा के तट पर जाकर मां गंगा को प्रणाम कर मंगल कामना की। गंगा द्वार पर सभी ने फोटो खिंचवाया। इसके पश्चात सभी श्रद्धालु माता विशालाक्षी और मां अन्नपूर्णा से आशीर्वाद लेने के लिए उनके दरबार पहुंचे और मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप/मोहित/सियाराम