श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए लगाया गया ग्रीन मैट

 


वाराणसी, 05 मई (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन के लिए आने वाले शिवभक्तों को कड़ी धूप से राहत दिलाने के लिए मंदिर न्यास ने ग्रीन मैट की व्यवस्था की है। श्री काशी विश्वनाथ धाम में घाट से मुख्य मंदिर शिखर तक जर्मन हैंगर पूर्व में ही लगाए गए हैं। मंदिर न्यास के अनुसार धाम के निरंतर निरीक्षण में संज्ञान में आया कि इन प्रयासों के बाद भी कुछ क्षेत्र में जहां जर्मन हैंगर इंस्टॉल करना संभव ही नहीं है वहां भी श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। कड़ी धूप और गर्मी से श्रद्धालुओं को राहत दिलाने के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने ऐसे स्थलों पर ग्रीन मैट की व्यवस्था की है। धाम के गणेश रैंप के पास भी ग्रीन मैट लगाया गया है। अन्य क्षेत्रों में भी श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई अन्य आवश्यकता होने की दशा में यथा संभव उपलब्ध संसाधनों को लगाया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप