प्रीमियर क्रिकेट लीग मैच के फाइनल में पुलिस प्रशासन की शानदार जीत
मीरजापुर, 02 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजित प्रीमियर क्रिकेट लीग मैच के फाइनल में पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के बीच 12-12 ओवर का मैच पुलिस लाइन के ग्राउंड पर गुरुवार की शाम आयोजित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी आईएएस विशाल कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन एकादश की टीम ने टॉस जीता। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन की टीम ने 12 ओवरों में 112 रन का लक्ष्य जिला प्रशासन को दिया। लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से बैटिंग करने उतरी जिला प्रशासन की टीम 10 ओवर में 69 रन बना कर ऑल आउट हो गई। पुलिस एकादश टीम बेहतरीन बल्लेबाजी, गेंदबाजी एवं क्षेत्र रक्षण का प्रदर्शन करते शानदार जीत दर्ज की। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता टीम को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को आयोजित मतदाता जागरूकता प्रीमियर क्रिकेट लीग में कुल छह टीमों ने भाग लिया। प्रीमियर लीग 28 अप्रैल से प्रारंभ होकर विभिन्न तिथियों पर जिला प्रशासन एवं प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं पुलिस प्रशासन के बीच मैच खेला गया। गुरुवार को फाइनल मैच खेला गया। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से अपील किया कि लोकतंत्र का पर्व हम सभी लोगों का महापर्व है। हमारा दायित्व बनता है कि हम स्वयं वोट डालें और दूसरे को भी उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दिलीप