सेनानी व पूर्व विधायक के प्रपौत्र किये गये सम्मानित

 


जौनपुर,13 मार्च (हि.स.)। नगर के शाही किले में आयोजित तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक भगवतीदीन तिवारी को (मरणोपरांत) सम्मानित किया गया। यह सम्मान उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव ने दिया। यह सम्मान स्व. भगवतीदिन के प्रपौत्र राजन तिवारी एडवोकेट ने प्राप्त किया।

जनपद के शाही किले में आयोजित तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव के समापन पर मंगलवार रात देश के जाने-मानें कवियों ने वीर एवं हास्य रस से पूरे महोत्सव में चार चांद लगा दिया। बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं ने भारत सरकार प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं पर प्रस्तुतीकरण दिया। दिव्यांगजन विभाग द्वारा दिव्यांग उपकरण वितरित किये गये। विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूक किया। सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके महोत्सव का समापन किया।

प्रद्युम्न ने गणेश वंदना एवं शिव तांडव की प्रस्तुति की। आराधना सिंह, विपुल चौबे, राहुल चंद्र, विवेक मिश्रा वरदान ने अलग-अलग विधाओं में गाने गाया।रात 9 बजे से कवि सम्मेलन का महा आयोजन हुआ, जिसमें देश के बड़े कवि कैलाश तरल, कुमार बृजेंद्र, अखिलेश द्विवेदी, डा0 भुवन मोहिनी, पूनम श्रीवास्तव, राम बहादुर सिकरवार, सभाजीत द्विवेदी ने बहुत सुंदर प्रस्तुतियां दीं।

कहीं वंदे मातरम का गुणगान करने पर ताली बजी। कहीं हास्य कवि द्वारा हास्य काव्य के माध्यम से लोगों ने खूब ठहाके लगाये। कवि एवं कलाकारों का स्वागत एवं सम्मान मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। राज्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। साथ ही 5 कृषि लाभार्थियों, 20 उदयीमान खिलाड़ियों, 30 खिलाड़ियों को खेल किट, 7 लोगों को ओडीओपी टूल किट प्रशिक्षण योजना के तहत टूल किट, आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 5 गोल्डेन कार्ड वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख एवं ऐश्वर्या ठाकुर ने संयुक्त रूप में किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/राजेश