भूतपूर्व सैनिकों की सहायता के लिए रैली काआयोजन
-39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र में भूतपूर्व सैनिक रैली का समापन
प्रयागराज, 02 मार्च (हि.स.)। भूतपूर्व सैनिकों के उत्थान, सहायता और समर्थन के लिए 39 जी.टी.सी में मुख्यालय मध्य भारत एरिया के तत्वावधान में शनिवार को रैली आयोजित की गई। इसी के साथ एक्स-सर्विसमैन कार्यक्रम का समापन हुआ।
रैली में मुख्य अतिथि ले. जनरल पी.एस. शेखावत, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, जी.ओ.सी मध्य भारत एरिया ने कहा कि रैली का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों को सन्देश देना था कि हमें उनकी चिंता है व उनके द्वारा किये गये बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिकों की शिकायतों का समाधान करना, उन्हें नौकरी के अवसर प्रदान करना और उनके लिए उपलब्ध विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है। रैली में मेजर जनरल जे.एस. बैंसला, सेना मेडल, जी.ओ.सी पूर्व यूपी एवं एमपी सब एरिया व ब्रिगेडियर अनिर्बान दत्ता, सेना मेडल, कमांडेंट 39 जी.टी.सी भी उपस्थित थे। इस रैली में सीनियर वेटरन मेजर जनरल अशोक कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) और सूबेदार अनवरुद्दीन (सेवानिवृत्त) भी उपस्थित थे।
रक्षा मंत्रालय, प्रयागराज के विंग कमांडर एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर ने बताया कि इस रैली में भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली के दौरान भूतपूर्व सैनिकों की विविध जरूरतों और मामलों पर एक मंच के रूप में कार्य किया गया। स्पर्श सहायता केंद्र, चिकित्सीय सहायता, कौशल विकास और वीर नारियों का सम्मान इस रैली की मुख्य झलकियां थीं। रैली में प्रदान कराई जा रही सुविधाओं का मुख्य लक्ष्य भूतपूर्व सैनिकों को जरूरी सेवाओं से अवगत कराना और उन्हें विविध सहायताएं प्रदान करना था। एक्स सर्विसमैन सेल हमारे भूतपूर्व सैनिकों कि विविध जरूरतों को पूरा करने के लिए सेवाओं की एक विस्तृत शृंखला पेश करते हुए आशा और समर्थन की किरण के रूप में खड़ा है।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने भूतपूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनीऔर उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जायेगा। एक्स सर्विसमैन रैली ने न सिर्फ पूर्व सैनिकों और अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण निर्देशों का स्वागत किया बल्कि पूर्व सैनिकों के साथ सहयोग और एकजुटता बढाने का मार्ग भी प्रशस्त किया। रैली ने वेटरन्स को अपनी चिंताओं को व्यक्त करने, आवश्यक संसाधनों तक पहुंचने और साथियों के बीच सौहार्द की भावना बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान किया। मध्य भारत एरिया ने रैली को सफल बनाने के लिए उनके समर्थन और योगदान के लिए प्रतिभागियों, वालंटियर्स व स्टेक होल्डर्स के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम