भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में मोदी सरकार की गारंटी : गणेश केसरवानी

 


-मोदी के नेतृत्व में पूरा देश भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कदम बढ़ा चुका है : राजेंद्र मिश्रा

प्रयागराज, 07 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन गुरुवार को मुट्ठीगंज चौराहा एवं मेडिकल चौराहे पर आयोजित किया गया।

इस मौके पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र एवं शक्तिशाली बनाने की गारंटी लेकर निकली है।

उन्होंने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार की योजनाएं सभी के जीवन में खुशहाली लाने की गारंटी है। इस अवसर पर उन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उपस्थित जनों के साथ संकल्प लिया।

भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारा संकल्प है कि भारतवर्ष विकसित राष्ट्र बने और पूरी दुनिया को दिशा दे सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित है और उनके नेतृत्व में पूरा देश विकसित राष्ट्र के लिए कदम बढ़ा चुका है।

इस मौके पर भाजपा नेता डॉ संगम मिश्रा, पार्षद किरन जायसवाल, ज्ञानेश्वर शुक्ला, गिरी बाबा, व्यापारी नेता सतीश चंद्र केसरवानी, विक्रम सिंह पटेल, पूर्व पार्षद विजय वैश्य ने भी अपने विचार प्रकट किये।

इसके पूर्व नगर निगम की 'मेरी कहानी मेरी जुबानी'द्वारा सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के द्वारा अनुभव साझा किया गया। इस अवसर पर एलसीडी वैन के माध्यम से मोदी सरकार के योजनाओं की जानकारी दी गई और निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आधार सेवा केंद्र, आयुर्वेदिक दवा वितरण के कैंप लगाए गए। इसके अलावा मेडिकल चौराहे पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि भारत विकसित संकल्प यात्रा 8 दिसम्बर को सुबह 11 बजे अल्लापुर लेबर चौराहे पर एवं दोपहर 2 बजे पानी टंकी हाईकोर्ट चौराहे पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राजेश केसरवानी एवं समापन अजय अग्रहरि ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त