ऐतिहासिक धौंसा मंदिर के गोपाल सागर में भव्य दीपोत्सव

 


महोबा, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद स्थित धौंसा मंदिर के पास स्थित गोपाल सागर में मकर संक्रांति पर्व को लेकर मंगलवार की रात दीपदान का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर्षौल्लास के साथ शामिल हुए दीपों की रोशनी से तालाब जगमग हो उठा है।

जनपद के कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक धौंसा मंदिर बुंदेलों की आस्था का केंद्र है। मंदिर के महंत श्यामा शरण देवाचार्य ने बताया कि विभिन्न तीर्थ स्थलों से जल लाकर इस सरोवर में छोड़ा गया है। जिससे इस जल से स्नान करने मात्र से लोगों में नई ऊर्जा का एहसास होता है, और लोगों को बीमारी से भी छुटकारा मिलता है।

मकर संक्रांति के पर्व पर यहां स्नान करने का बहुत महत्व है। मकर संक्रांति को खिचड़ी भोज होगा इसके साथ ही भव्य दंगल का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियों पूर्ण कर लीं गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी