कन्याभोज में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन, बच्चियों को दिया आशीष

 


लखनऊ, 15 अप्रैल (हि.स.)। पूरा हाल छोटी बच्चियों से भरा रहा। सभी बच्चे देशभक्ति गीत पर झूमती रहीं। पंक्तिबद्ध बैठी बच्चियों के आगे फल पड़े थे। चैत्र नवरात्रि के सप्तमी तिथि को माहौल पूरा भक्तिमय रहा। आरती के समय पूरा हाल भाव विभोर रहा। अवसर था प्रेरणा संस्था द्वारा आयोजित कन्या भोज का। यह कार्यक्रम सी.एम.एस. स्कूल गोमती नगर विस्तार में आयोजित किया गया था, जिसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी पहुंची थी।

सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 2100 से ज्यादा बच्चियों ने हिस्सा लिया। सभी कतारबद्ध बैठी थीं। कन्या भोज के इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक पूरी व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सुबह से ही जुटे थे। भक्तिमय माहौल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंच से पूजन कार्यक्रम करने के बाद बच्चियों को पट्टी बांधकर उन्हें भोजन कराया। इसके बाद बच्चियों के साथ उन्होंने फोटो खिंचवा कर कुछ बच्चियों से नाम पूछ कर पढ़ने के लिए आशीष दिया। इस अवसर पर बच्चियों में काफी उत्साह दिखा।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार, प्रसिद्ध लोकगायिक मालिनी अवस्थी, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी, प्रशान्त भाटिया, क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष कुमार, मनोजकांत समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश