हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल निजी कार्यक्रम में बाराबंकी पहुंचे
Feb 7, 2024, 16:58 IST
बाराबंकी, 07 फरवरी (हि.स.)। हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला बुधवार को एक निजी कार्यक्रम में बाराबंकी के अयोध्या वाटिका पहुंचे। पुलिस ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। राज्यपाल ने ताशीपुर स्थित नवनिर्मित श्री अयोध्या कोल्ड स्टोरेज एवं एलाइड इंडस्ट्रीज का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि का भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेकानंद पांडेय ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस मौके पर हैदरगढ़ के पूर्व विधायक बैजनाथ रावत , जिला पंचायत सदस्य राजरानी रावत , इंद्र प्रताप सिंह, संतोष शुक्ला टिकैत नगर के चेयरमैन जगदीश गुप्ता समेत भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिदुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/बृजनंदन