राज्यपाल ने शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी के विजेताओं को किया सम्मानित
-ऑर्गेनिक उत्पाद के विक्रय की उचित व्यवस्था हो : आनंदीबेन पटेल
लखनऊ, 19 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजभवन में आयोजित तीन दिवसीय 55वीं प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2024 के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया । समारोह में राज्यपाल ने कुल 21 चल वैजयंती 03 विशिष्ट पुरस्कार, कलात्मक पुष्प सज्जा महिला वर्ग को 07 पुरस्कार, कलात्मक पुष्प सज्जा 04 से 09 आयु वर्ग को 17 पुरस्कार, कलात्मक पुष्प सज्जा 10 से 16 आयु वर्ग को 12 पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि ऑर्गेनिक उत्पाद की तरफ जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक उत्पाद के विक्रय की उचित व्यवस्था, उत्पादों के विक्रय हेतु स्थल मिलना चाहिए, जहां स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आसानी से अपने उत्पादों का विक्रय कर सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा उत्पादों को बेचने हेतु रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा पर व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार उत्पादों के बाजार को विकसित करने की जरूरत है इससे उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।
राज्यपाल ने कृषि क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की आवश्यकता पिछड़े जनपदों में बताई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने हेतु सबको साथ मिलकर कार्य करना होगा। राज्यपाल ने कहा कि स्वास्थ्य, राजस्व, सिंचाई, कृषि सबको आपस में जोड़ना होगा तभी निवेश का फायदा होगा।
इस अवसर पर उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि औद्योगिक फसलों का उत्पादन, मूल्य संवर्धन व वैश्विक बाजार तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। घरेलू बाजार तक सीमित औद्योगिक उत्पाद आज वैश्विक बाजारों तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा औद्योगिक फसलों के उत्पादन से राज्य की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है तथा अन्य किसानों को कृषि व्यवसाय हेतु प्रेरित कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने संबोधित किया।
समारोह में राज्यपाल ने व्यक्तिगत वर्ग के प्रथम पुरस्कार प्राप्त विजेता विश्व नारायण श्रीवास्तव को 51,000.00 रुपये तथा चल वैजयंती, ओमप्रकाश लोधी को द्वितीय पुरस्कार 31,000.00 रुपये तथा चल वैजयंती, लॉ मार्टिनियर कालेज लखनऊ 92 अंको को तृतीय पुरस्कार 11,000.00 रुपये तथा चल वैजयंती, सर्वोत्तम प्रदर्श विजेता श्री लॉ मार्टिनियर कॉलेज, लखनऊ को 11.000.00 रुपये तथा चल वैजयंती प्रदान की।
प्रदर्शनी में सरकारी क्षेत्र में सर्वाधिक अंक विजेता-197 के साथ चल वैजयंती एवं 11,000 रुपये का पुरस्कार अधीक्षक राजभवन उद्यान, लखनऊ को प्रदान किया गया। इसके साथ-साथ उन्होंने समस्त वर्गों के समस्त प्रथम विजेताओं तथा महिलाओं एवं बच्चों तथा शाकभाजी के प्रतियोगियों के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/पदुम नारायण