राज्यपाल ने प्रदेश व देशवासियों को रामनवमी की हार्दिक बधाई दी
Apr 16, 2024, 14:42 IST
लखनऊ, 16 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रामनवमी के अवसर पर मंगलवार को प्रदेश तथा देशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।
बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन, उनकी कर्तव्य निष्ठा और उच्च आदर्श पूरी मानवता के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा का स्रोत हैं। भगवान श्रीराम की कृपा से हर किसी को जीवन में सुख, शान्ति और समृद्धि प्राप्त हो।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश