राज्यपाल ने आशुतोष टण्डन के निधन पर जताया दुःख

 


लखनऊ, 09 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक आशुतोष टण्डन (गोपाल जी) के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में राज्यपाल ने कहा कि गोपाल जी हमेशा कर्मठ एवं जनप्रिय राजनेता के रूप में याद किये जायेंगे।

राज्यपाल ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। हिन्दुस्थान समाचार/बृजन्दन/पदुम नारायण