सोलहवीं बरसी पर बटला हाउस एनकाउंटर के न्यायिक जांच की उठायी मांग
जौनपुर ,19 सितंबर (हि.स.)। कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में गुरुवार को पहुंच कर प्रधानमंत्री से संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को सौंपा। उन्होंने कहा कि 19 सितम्बर को बटला हाउस फर्जी एनकाउंटर कि सोलहवीं बरसी के मौके पर इस एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग को लेकर राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन देते हुए बटला हाउस एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग की गयी है।
राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष ने कहा कि 2008 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के गृह मंत्री के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा सरकार की किरकिरी होने से बचाने व मुस्लिम नौजवानों को बलि का बकरा बनाने की नियत से साजिश रच कर 19 सितम्बर, 2008 को दिल्ली के बटला हाउस में फर्जी मुठभेड़ के दौरान दो बेकसूर मुस्लिम नौजावान आतिफ व साजिद के साथ एक जांबाज़ पुलिस इंस्पेक्टर को मौत के घाट उतार दिया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव