वाराणसी में जी-20 की बैठक 17 अप्रैल से, तैयारियां अंतिम दौर में

 


वाराणसी, 13 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौजूदा अप्रैल से अगस्त महीने तक जी-20 के विभिन्न कार्य समूहों की छह बैठकें प्रस्तावित हैं। इनमें से एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की एक बैठक 17 से 19 अप्रैल तक होगी। इसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इन तैयारियों की समीक्षा को लेकर गुरुवार को आयुक्त सभागार में बैठक हुई।

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात भी जुड़े और तैयारियों की जानकारी ली। बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने प्रमुख सचिव को बताया कि सभी छह समितियां तेजी से काम कर रही हैं। सभी कार्य 15 अप्रैल तक पूरा करा लिया जाएगा। नगर निगम द्वारा किये जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्य, फसाड लाइटिंग आदि कार्य शुक्रवार रात तक पूरा हो जाएगा। वॉल पेंटिंग भी विकास प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है, जिसको शुक्रवार तक पूरा करा लिया जाएगा। गमलों में पौधे लगाना तथा बागानी कार्यों को भी तेजी से किया जा रहा है। दीवारों पर हो रहे शिल्पकला के कार्यों में थोड़ा समय लगेगा। प्रमुख सचिव ने निर्देशित किया कि साहित्य कला परिषद की सहायता से दीवारों पर विभिन्न मूर्तियों को उकेरा जाए ताकि बनारस की पौराणिक शहर की छवि आने वाले अतिथियों के सामने आ सके।

प्रमुख सचिव ने कहा कि पुलिस को अपना ड्रेस, वाहन, कार्यप्रणाली स्मार्ट रखनी होगी ताकि अंतरराष्ट्रीय पुलिसिंग का रूप आ सके। सम्मेलन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी हाइलाइट करने के लिए विभिन्न टीमें, कॉलेज स्टूडेंट्स आदि का सहारा लिया जाए। तैयारियों को इस प्रकार किया जाये ताकि आने वाले अतिथियों को यह महसूस हो सके की बनारस में चीजें बदल रही हैं। बनारस की गरिमा के अनुरूप विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होना चाहिए। समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। प्रोटोकाल समिति की समीक्षा में एडीएम प्रोटोकाल ने बताया कि अभी तक 34 देशों/ संगठनों के कुल 80 डेलीगेट्स के अनुमोदन आ चुके हैं, जिनका आईडी कार्ड जारी करते हुए लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त कर दिए गए हैं।

बैठक में मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि आयोजन के दौरान की गई सरकारी पेंटिंग तथा सजावटों पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा बैनर, पोस्टर्स न लगाएं जाएं नहीं तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए विधिक कारवाई करें। मंडलायुक्त ने पुलिस विभाग को प्रमुख स्थलों पर मीडिया के लिए सुरक्षित एक्सेस की सलाह भी दी। बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल, नगर आयुक्त शिपु गिरी, एडीएम सिटी गुलाब चंद, एडीएम प्रोटोकाल बच्चू सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर