वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान के लिए संकल्पित है सरकार : असीम अरुण
लखनऊ, 25 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के दो दिवसीय ''संगम संस्कृतियों का 2023'' के कार्यक्रम में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सोमवार को वरिष्ठ नागरिकों की रामलीला का मंचन देखने पहुंचे। मुख्य अतिथि समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान के लिए संकल्पित है। वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित करते हुए लखनऊ में रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
असीम अरुण ने कहा कि वृद्धजनों को सम्माजनक जीवन देने और उनकी नैसर्गिक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयासरत है। आज रामलीला को देखने पहुंचे सभी लोगों का आभार है। मंच पर श्रीराम का किरदर 67 वर्षीय राजू भगनानी, हनुमान का किरदार 85 साल के विश्वनाथ मेहरा और सीता की भूमिका में 66 वर्षीय कुमुदिनी रस्तोगी ने निभाया है, जो बेहतरीन रहा।
हिंदुस्थान समाचार/ शरद/मोहित