उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समाज के साथ खड़ी है सरकार : दानिश आजाद
लखनऊ, 11 अप्रैल(हि.स.)। उप्र के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने एक बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर नमाज अदा करने वाले धार्मिक स्थलों पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मुस्तैद रहे। उत्तर प्रदेश में सरकार पूरी तरह से मुस्लिम समाज के साथ खड़ी है।
दानिश आजाद अंसार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ईद के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। मुसलमान ने भी कानून व्यवस्था को बनाकर अमन शांति के साथ ईद की नमाज अदा की। लखनऊ में भी ईद के अवसर पर मुसलमान भाईयों ने शांति व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन की मदद की।
राज्य मंत्री ने ईद की बधाई देते हुए कहा कि उनके शुभचिंतकों, मित्रों और प्रदेशवासियों को ईद की बधाई देते हैं। ईद के दिन सेवईयां बनाकर एक दूसरे को खिलायें और अपने लोगों को बांटते हुए त्योहार मनायें। एक दूसरे से मिलने जायें। भाईयों बहनों को तोहफे देकर ईद को खुशनुमा बनायें।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दिलीप